अल्मोड़ा-अल्मोड़ा को कुमाऊं मंडल से हटाकर गैरसैंण कमिश्नरी में जोड़ने के फैसले से आम आदमी पार्टी में भारी रोष है। सोमवार को दूसरे दिन भी आप के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चौघानपाटा में धरना दिया। सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इससे पूर्व रविवार रात भी कार्यकर्ता धरने पर डटे रहे। हस्ताक्षर अभियान के तहत भी लोगों ने धरने को समर्थन दिया।