Read in App


• Mon, 29 Jan 2024 5:35 pm IST


ट्रांसफार्मर के पास फट रहे पेयजल लाइन के पाइप


गोपेश्वर। मंडल घाटी के बैरागना गांव के ग्रामीणों ने क्षेत्र से अमृत गंगा पेयजल योजना को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग उठाई। ग्रामीणों ने कहा कि ठंड के कारण बार-बार पेयजल लाइन के पाइप उस जगह पर फट रहे हैं जहां 11 केवी की बिजली लाइन का ट्रांसफार्मर है। ऐसे में यहां करंट फैलने और कभी भी बड़ी दुर्घटना की आशंका बनी है।वर्ष 2012 में बनकर तैयार हुई अमृत गंगा पेयजल योजना मंडल घाटी के सिरोली गांव से गोपेश्वर नगर के लिए सप्लाई हो रही है। करीब 13 किलोमीटर की यह लाइन बैरागना, देवलधार, सगर आदि गांवों से होते हुए गोपेश्वर पहुंच रही है। बैरागना गांव के समीप प्रतिवर्ष शीतकाल में योजना के पाइप फट जाते हैं। उपप्रधान अनूप सिंह राणा और पवन राणा ने कहा कि गांव में बिजली के ट्रांसफार्मर के समीप से पानी के दस इंच के पाइप गुजर रहे हैं। अत्यधिक ठंड और पानी का प्रेशर अधिक होने के कारण पाइप फट रहे हैं जिससे क्षेत्र में करंट फैलने की आशंका बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि जल निगम के अधिकारियों से कई बार पानी की लाइन को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की गई, लेकिन इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इधर, जल निगम के ईई वीके जैन का कहना है कि मौके पर अवर अभियंता को भेजा जाएगा। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।