Read in App


• Thu, 20 May 2021 4:42 pm IST


कुमाऊं मंडल में तेजी से फल फूल रहा है अवैध शराब का धंधा


नैनीताल-पहाड़ की शांत वादियों में शराब माफिया भी अवसर तलाश रहे है। यही कारण है कि मंडल में शराब का काला कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। लाकडाउन और शराब बंदी के बीच भी शराब माफिया सक्रिय है। शहरों से सुदूर गांव गांव तक अवैध रूप से शराब पहुंचाई जा रही है। समय समय पर पुलिस अभियान चलाकर माफियाओं को धरपकड़ तो कर रही है। मगर पुलिस की कार्रवाई के बावजूद शराब के इस काले धंधे पर लगाम लगाना मुश्किल हो रहा है। आकड़ो की माने तो बीते चार माह में मंडल पुलिस ने 29346 बोतल अवैध शराब पकड़ी है। जिसकी कीमत 91 लाख से भी अधिक है। वही बीते वर्ष मंडल भर में पुलिस ने चार करोड़ से भी अधिक की शराब बरामद की थी।