Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 19 Nov 2022 6:06 pm IST


शिविर में शिकायतों का निस्तारण किया


उत्तरकाशी : समाज कल्याण विभाग की ओर से शुक्रवार को राजकीय राइंका बनचौरा में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभाग की ओर से वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग, तिलू रौतेली और किसान पेंशन योजना के अंतर्गत 106 आवेदन पत्र पर आवंटित किए गये। जिसमें 42 आवेदन पत्र जमा हुए। वहीं खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ओर से 06 और ऊर्जा निगम की 09 शिकायतों का निस्तारण किया गया।शुक्रवार को बनचौरा में आयोजित कल्याण शिविर का शुभारंभ जिपं सदस्य प्रदीप कैंतुरा ने किया। शिविर में राजस्व विभाग की ओर से 14 लोगों को आय प्रमाण पत्र, पंचायत राज विभाग द्वारा 95 परिवार रजिस्टर, बाल विकास विभाग द्वारा 22 जन कल्याणकारी योजनाओं के आवेदन, चिकित्सा विभाग द्वारा 12 चिकित्सा प्रमाण पत्र बनाये गये। इसके साथ ही पशु पालन विभाग की ओर से 32 पशु पालकों को दवाई आदि वितरित की गई।