Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 17 Nov 2021 4:12 pm IST


दीप महोत्सव में कार्यक्रमों की धूम


चम्पावत: बाराही धाम देवीधुरा में चल रहे दीप महोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची हुई है। कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर देर रात तक दर्शकों को बांधे रखा। सोमवार की रात को सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख सुमनलता, राजेश बिष्ट, राजेंद्र पुनेठा ने किया। महोत्सव समिति के अध्यक्ष प्रवीण जोशी के दिशा निर्देशन में चल रहे महोत्सव में लोहाघाट से पहुंची कुमाऊं लोक सांस्कृतिक कला दर्पण की टीम ने मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। लोक गायक प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पहुंचे लोक कलाकारों ‘कोटगाड़ी की देवी मैय्या तू दैणि है जाए’ वंदना से कार्यक्रमों की शुरूआत की। तेरी रंग्याली पिछोड़ी कमू तेरी रंग्याली पिछौड़ी हो, पार भिड़े की बसंती छोरी रूमाझुमा गीतों पर दर्शक झूमने के लिए मजबूर हो गए।