प्रदेश में कक्षा 6 से12वीं तक के ऊपर सभी शिक्षण संस्थान खोल दिए गए हैं। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि एक अगस्त से प्रदेश में कक्षा छह से 12वीं तक के सभी स्कूल खोले जाएंगे। एक अगस्त को रविवार होने के कारण स्कूलों को दो अगस्त से खोला जाएगा। सुबोध उनियाल ने बताया कि यह प्रदेश में कोविड.19 के लगातार कम होते प्रभाव को देखते हुए फैसला लिया गया है।