बागेश्वर: डिग्री कॉलेज में अध्ययनरत स्नातकोत्तर तथा स्नातक तृतीय सेमेस्टर एवं तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत विभिन्न प्रतियोगात्मक परीक्षाओं आदि की पूर्व प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक छात्र-छात्राएं डॉ. सजंय कुमार टम्टा उपयोजना समन्वयक से संपर्क कर सकते हैं। प्राचार्य डॉ. अंजू अग्रवाल ने यह जानकारी दी है।