Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 17 Mar 2023 5:42 pm IST

मनोरंजन

'कंजूस मक्खीचूस' में आखिरी बार दिखेंगे राजू श्रीवास्तव, ओटीटी पर जल्द रिलीज होगी फिल्म


मशहूर कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव का पिछले साल सितंबर महीने में निधन हो गया था। अपनी  शानदार कॉमेडी से सबको हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव की आखिरी फिल्म अब जल्द ही रिलीज ओटीटी होने जा रही है। कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'कंजूस मक्खीचूस' में राजू को आखिरी बार सबको हंसाते हुए देखा जा सकेगा।  इस फिल्म के राइटर और डायरेक्टर विपुल मेहता हैं। 'कंजूस मक्खीचूस' में राज श्रीवास्तव के अलावा कुणाल खेमू , श्वेता त्रिपाठी, पीयूष मिश्रा, अलका अमीन और राजीव गुप्ता  भी लीड रोल में हैं। फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के देवरिया शहर में कंजूस के रूप में जाने वाले जमनाप्रसाद पांडे (कुणाल खेमू) पर आधारित है। निर्माता कुशाग्र शर्मा  बताते हैं कि 'कंजूस मक्खीचूस एक नई अवधारणा है और दर्शकों के लिए एक गुदगुदाने वाली कॉमेडी फिल्म है।  हल्के-फुल्के हास्य के साथ यह फिल्म दर्शकों को एक महत्वपूर्ण संदेश भी देती है।