छात्रों ने आरोप लगाया कि शीतकालीन अवकाश के बाद कॉलेज में छात्रवृत्ति से संबंधित अधिकारी नहीं दिख रहे हैं। जिस कारण छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति के आनलाइन आवेदन में दिक्कत आ रही है। उन्होंने कॉलेज प्रशासन पर अब तक सभी छात्रों को आई कार्ड मुहैया ना कराने का भी आरोप लगाया। छात्र नेता सुरेश कुमार ने बताया कि छात्रवृत्ति आवेदन के लिए आई कार्ड सहित कई दस्तावेज अनिवार्य होते हैं। लेकिन जिन छात्रों के एडमिशन होने के बावजूद आई कार्ड नहीं आ पाए हैं वे आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। जबकि 15 जनवरी तक ही आवेदन पोर्टल खुला है। ऐसे में बड़ी संख्या में छात्र भी आवेदन के लिए भटक रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि गुरुवार को भी छात्रवृत्ति से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी कॉलेज में नहीं मिले थे और शुक्रवार को भी वे कॉलेज में नहीं मिले। जिस कारण छात्रों के 2 दिन और आवेदन के बिना ही खराब हो गए