Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 16 May 2023 12:25 pm IST


बुलडोजर अभियान : क्या बड़े व्यापारियों के अवैध कब्जों से नजरें फेरी जा रही हैं ?


पौड़ी: जिले की सरकारी भूमि से अतिक्रमण को हटाने के लिये चलाये जा रहे बुलडोजर अभियान को प्रशासन ने तेज कर दिया है. राजस्व विभाग के साथ पुलिस प्रशासन भी अतिक्रमण को सरकारी भूमि से हटा रहा है. अब तक सड़क किनारे और वन भूमि पर बनी अवैध मजारों को प्रशासन हटा चुका है. जबकि अब राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे हुए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है.प्रशासन द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण की जद में कुछ प्राइवेट स्कूल और स्थानीय लोगों की दुकानें भी आ रही हैं. सतपुली और चौबट्टाखाल में स्थानीय युवाओं की दुकानों पर भी बुलडोजर चला है. हालांकि स्थानीय युवाओं का आरोप है कि प्रशासन सिर्फ छोटे व्यापारियों की दुकानों को ही हटा रहा है. जबकि बड़े व्यापारियों के अवैध कब्जों से नजरें फेरी जा रही हैं. युवाओं का कहना है कि उन्होंने लॉकडाउन में स्वरोजगार शुरू किया था. लेकिन अब उनकी दुकानें और रेस्टोरेंट तोड़े जा रहे हैं, जिससे उनके सामने आजीविका चलाने का संकट उत्पन्न हो गया है.उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन अपनी इसी तरह मनमानी चलाता रहा तो वे सब अपने परिवार के साथ धरने पर बैठने के लिए मजबूर हो जाएंगे. हालांकि इस पूरे मामले में एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे का कहना है कि सरकार द्वारा प्रशासन को जो निर्देश दिये गये हैं, उनका पालन कर अतिक्रमण को नियमानुसार हटाया जा रहा है. किसी भी अतिक्रमणकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा.