लोहाघाट। तहसील दिवस पर लोहाघाट में इस बार भी सुनसानी रही। केवल एक फरियादी ने तहसीलदार के सामने पेयजल समस्या को लेकर शिकायत दर्ज की। जबकि किसी भी विभाग के अधिकारी तहसील दिवस पर नहीं पहुंच पाए।मंगलवार को तहसील कार्यालय में आयोजित तहसील दिवस में तहसीलदार विजय गोस्वामी ने बताया कि अब तहसील दिवस पर लोगों ने आना बंद कर दिया है। अब डीएम खुद तहसील दिवस पर शिरकत करते हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को केवल एक शिकायत ग्राम पंचायत मौड़ा से आई थी। जिसमें ग्राम प्रधान माया देवी ने पेयजल समस्या होने पर शिकायत की है। तहसीलदार विजय गोस्वामी ने बताया कि दो मई को बाराकोट में डीएम तहसील दिवस में शामिल होंगे। लोहाघाट में भी डीएम तहसील दिवस पर शिरकत करेंगे। डीएम की अध्यक्षता में ही अधिकारी और फरियादी आ पाएंगे।