Read in App


• Sun, 18 Jul 2021 3:23 pm IST


भारी बारिश से क्षतिग्रश्त इलाक़ों का गणेश जोशी ने लिया जायजा


कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को नीलकंठ विहार और बद्रीनाथ कॉलोनी में बारिश से क्षतिग्रशत पुश्तो, सड़कों आदि  जायज़ा लिया lनीलकंठ विहार में तेज बारिश के कारण पुश्ता गिरने और बद्रीनाथ कॉलोनी में नदी के तेज़ बहाव के कारण पुश्ते के क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त होने पर कैबिनट मंत्री ने मौक़े पर पहुंचे। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त पुश्तो के निर्माण कार्य को शुरू करने के निर्देश दिए l