नागपुर जिले के नरखेड़ तहसील के बेलोना गांव में दुष्कर्म के मुख्य गवाह और सेना के जवान ने गोली मारकर हत्या कर दी।
आशंका है कि, बेलोना गांव में भरत रामचंद्र कलांबे ने केशव बाबूराव मस्के को गोली मार दी थी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि भरत रामचंद्र भारतीय सेना में जवान है। जवान को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि, आरोपी लद्दाख में तैनात है, और छुट्टी पर अपने गांव आया हुआ था। 2021 में भरत रामचंद्र के भाई प्रेमलाल को गांव में एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
केशव रेप केस में अहम गवाह था और उसने प्रेमलाल के खिलाफ गवाही दी थी। सोमवार शाम को भरत ने केशव की पिटाई कर दी, जब वह घर जा रहा था तभी पिस्तौल से सिर में गोली मार दी।