Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 24 May 2022 11:34 am IST

नेशनल

महाराष्ट्र में किसान प्याज को 1 रुपये किलो पर बेचने को मजबूर


मंहगाई ने हर आम आदमी की कमर तोड़ रखी है। लेकिन इस बीच सबसे ज्यादा अगर कोई परेशान है, तो वो है किसान। महाराष्ट्र में किसान इन दिनों प्याज को 1 रुपये किलो पर बेचने को मजबूर हो गए हैं क्योंकि प्याज की कीमतों में गिरावट देखी गई है। बता दें, महाराष्ट्र देश का सबसे बड़ा प्याज उत्पादक प्रदेश है। यही नहीं, महाराष्ट्र कुल 40 प्रतिशत प्याज का उत्पादक देशभर में करता है।

खबरों के मुताबिक, राज्य के किसानों का कहना है कि 15 से 20 रुपये तक प्रति किलो तक प्याज पहुंच गया है। इसके बावजूद भी किसानों को राज्य के विभिन्न मंडियों में प्याज को न्यूनतम 1 रुपये और अधिकतम 10 रुपये पर बेचना पड़ रहा है। यही कारण किसानों के परेशानी का सबब बना हुआ है।