Read in App


• Thu, 22 Jul 2021 8:00 am IST


रिटायर कर्मियों की पेंशन से पैसा काटने के मामले में सुनवाई 23 को


स्वास्थ्य बीमा के नाम पर राज्य के रिटायर कर्मियों की पेंशन के पैसा काटने के मामले में हाईकोर्ट ने सुनवाई के लिए 23 जुलाई की तिथि नियत की है। मुख्य न्यायाधीश आरएस चौहान एवं न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। मामले के अनुसार देहरादून निवासी गणपत सिंह बिष्ट और अन्य ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर कहा था कि राज्य सरकार ने स्वास्थ्य बीमा के नाम पर उनकी अनुमति के बिना 21 दिसंबर 2020 को एक शासनादेश जारी कर उनकी पेंशन से अनिवार्य कटौती 1 जनवरी 2021 से शुरू कर दी है। याचिकाकर्ताओं का कहना था कि यह उनकी व्यक्तिगत संपति है और सरकार इस तरह की कटौती नहीं कर सकती है।