देहरादून: पटेलनगर क्षेत्र देह व्यापार का अड्डा बनता जा रहा है। चार माह के भीतर यहां चार देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश किया जा चुका है। इनमें से तीन रैकेट एक माह के भीतर पकड़े गए हैं। 6 जुलाई 2021 को पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने देहराखास में दबिश देकर सात महिलाओं और छह पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा था। आठ अक्टूबर 2021 को पुलिस ने जीएमएस रोड स्थित स्पा सेंटर में दबिश देकर एक महिला व पुरुष को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। पुलिस ने स्पा सेंटर की संचालिका को गिरफ्तार किया। नौ अक्टूबर 2021 को पुलिस ने बंजारावाला स्थित एक मकान में दबिश देकर कुछ महिलाओं व पुरुषों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा। इस मामले में दो को गिरफ्तार किया गया। शनिवार को पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने देहराखास में जिस रैकेट को पकड़ा, उसका संचालन एक वेबसाइट के जरिये हो रहा था। यह वेबसाइट रविवार को भी चल रही थी।