DevBhoomi Insider Desk • Fri, 13 Jan 2023 10:00 pm IST
Joshimath Satellite Image: धन सिंह रावत बोले- ISRO देगा अधिकारिक जानकारी, निदेशक से हुई बात
जोशीमठ भू धंसाव को लेकर इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) ने कुछ सैटेलाइट तस्वीरें जारी की थी. इन सैटेलाइट तस्वीरें को लेकर दावा किया जा रहा है कि बीते 12 दिनों में जोशीमठ करीब 5.4 सेंटीमीटर तक धंसा है. हालांकि, इस बारे में जब उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्होंने इसरो के निदेशक से खुद बात की है. इसरो के निदेशक ने बताया है कि खबरों में जो जोशीमठ के धंसने की बात कही जा रही है, वो इसरो का आधिकारिक बयान नहीं है.कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के मुताबिक, इसरो के निदेशक ने उनसे कहा है कि वो सैटेलाइट तस्वीरें को लेकर आज आधिकारिक बयान जारी करेंगे और बताएंगे कि जोशीमठ की वास्तविक स्थिति क्या है. कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा, इस मामले पर वो इसरो के अधिकृत बयान के बाद ही कुछ कह पाएंगे. वहीं, रावत का कहना है कि इस समय जोशीमठ के लोग काफी डरे हुए हैं. ऐसे में इन तस्वीरों की आना सही नहीं है. वैसे इसरो ने खुद माना है कि उनकी तरफ कोई ऐसी आधिकारिक रिपोर्ट जारी नहीं की गई है.