Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 17 Feb 2022 3:38 pm IST

मनोरंजन

'बॉलीवुड के डैडी' पर फिर हमलावर हुईं कंगना


कंगना रणौत अपने विवादास्पद बयानों के लिए जानी जाती हैं। वह अक्सर इंटरव्यू में बॉलीवुड के कुछ विशेष लोगों पर टिप्पणी करती नजर आती हैं। आपको बता दें की अपने हालिया इंटरव्यू में कंगना एक बार फिर से हमलावर होती दिख रही हैं। कंगना ने अपने आगामी रियलिटी शो ‘लॉकअप’ के प्रचार के दौरान पत्रकारों से कहा कि उन्होंने कभी बॉलीवुड के बिग डैडी की परवाह नहीं की।उनके इस बयान के बाद लोगों ने इसे करण जौहर से जोड़कर देखना शुरू कर दिया है।अपने हालिया इंटरव्यू में मीडिया से बात करते हुए एक सवाल के जवाब में कंगना ने कहा कि जब वह अपने डैडी की नहीं सुनती तो बॉलीवुड के बिग डैडी की क्या सुनेंगी। उन्होंने कहा कि उन्हें बचपन से ही डर नहीं लगता। कम उम्र में ही उसने अपना घर छोड़ दिया था। लोग सोचते होंगे कि करियर में सफल होने के बाद मैं ऐसी बनी हूं तो यह सही नहीं है। मैं बचपन से ऐसी ही हूं। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए मैंने काफी संघर्ष किया है। मैंने हमेशा ऐसे सिनेमा को चुना है, जिसमें महिला सशक्तिकरण की बात की जाती है। मैंने हमेशा से अपने दिल की सुनी है।