Read in App


• Sun, 14 Mar 2021 4:09 pm IST


अब इस देश में शुरु हुआ मीटू आंदोलन


भारत सहित दुनियाभर में चले मीटू अभियान से आप भलिभांति प्रचलित होंगे । आपको बता दें ,कि अब ये आंदोलन कुवैत में देखने को मिल रहा है । जी हां मीटू अभियान कुवैत में महिलाओं को पुरानी जड़ताएं तोड़कर शोषण और छेड़छाड़ का विरोध करने की ताकत दी है। गौर करने वाली बात यह है कि मीटू आंदोलन के जरिए अब  कूवैत  की महिलाए अब शोषण के खिलाफ खुलकर सोशल मीडिया पर बोल रही हैं।