भारत सहित दुनियाभर में चले मीटू अभियान से आप भलिभांति प्रचलित होंगे । आपको बता दें ,कि अब ये आंदोलन कुवैत में देखने को मिल रहा है । जी हां मीटू अभियान कुवैत में महिलाओं को पुरानी जड़ताएं तोड़कर शोषण और छेड़छाड़ का विरोध करने की ताकत दी है। गौर करने वाली बात यह है कि मीटू आंदोलन के जरिए अब कूवैत की महिलाए अब शोषण के खिलाफ खुलकर सोशल मीडिया पर बोल रही हैं।