उत्तराखंड: पूर्व दायित्वधारी एवं भाजपा नेता अजेंद्र अजय ने प्रधानमंत्री की केदारनाथ यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल की टिप्पणी पर उन्हें और कांग्रेस को आड़े हाथ लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पहले अपने गिरेबां में झांकना चाहिए। भाजपा नेता अजेंद्र ने कहा कि बीती 29 अक्टूबर को कांग्रेस नेता कमलनाथ केदारनाथ आए तो उनके द्वारा गर्भगृह में बाकायदा फोटो सेशन कराया गया। अभिषेक भी सांकेतिक तौर पर किया गया। उन्होंने कहा कि जून 2013 की आपदा के समय जब गणेश गोदियाल बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष थे, तब वह चमड़े के जूते पहनकर गर्भगृह में पहुंच गए थे। तब उनका वीडियो भी वायरल हुआ था। उन्होंने कहा कि आदि शंकराचार्य की समाधि स्थली को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता हरीश रावत का सवाल उठाना भी समझ से परे है।