Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 16 Mar 2023 11:16 am IST


देश में बुरे दौर से गुजर रहा डेयरी सेक्टर, उत्तराखंड में भी कई संचालकों ने मोड़ा मुंह


उत्तराखंड ही नहीं देश भर के ऐसे कई राज्य हैं, जहां इस बार डेयरी सेक्टर बेहद खराब हालातों से गुजर रहा है. स्थिति यह है कि पिछले 2 सालों के दौरान कई डेयरियां बंद होने की कगार पर आई हैं. कई डेयरी संचालकों ने अपने काम को सीमित किया है. जानिए वो कौन सी चुनौतियां हैं जिनके कारण ये सेक्टर बेहद प्रभावित हो रहा है.उत्तराखंड में दुग्ध उत्पादन बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ है. यही स्थिति देश के दूसरे राज्यों में भी दिखाई दी है. इसकी वजह डेयरी सेक्टर पर आई वह परेशानियां हैं जिनके कारण डेयरी संचालकों के लिए इस व्यवसाय को आगे बढ़ाना बेहद मुश्किल होता जा रहा है. दरअसल, डेयरी सेक्टर दूसरे व्यवसायियों की तरह ही सबसे पहले कोरोना काल के दौरान प्रभावित हुआ. इस दौरान संचालकों के लिए डेयरी संचालित करना काफी मुश्किल हो गया था. हालांकि, लॉकडाउन खत्म होने और कोरोना का प्रभाव कम होने के बाद एक बार फिर डेयरी संचालकों को नई उम्मीद जगी, लेकिन इसके बाद एक नई चुनौती ने इन संचालकों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर दी.