Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 2 Aug 2022 5:48 pm IST


सर्वसम्मति नहीं बनने से अब व्यापार मंडल के चुनाव के लिए होगा मतदान


प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल भिकियासैंण की नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए हुई बैठक में किसी भी पद पर सर्वसम्मति नहीं बन पाई। बैठक में मौजूद अधिकतर व्यापारियों ने चुनाव प्रक्रिया के तहत व्यापार संघ का गठन करने की मांग उठाई।

नगर के एक निजी होटल में व्यापार संघ के गठन के लिए हुई बैठक में व्यापारियों ने चुनाव संचालन समिति के सामने सुझाव रखे। कुछ व्यवसायियों ने पूर्व में चुनाव लड़ चुके व्यापारियों को वर्तमान चुनाव में दावेदार नहीं बनाने के लिए अपना पक्ष रखा। कुछ ने पुराने रजिस्टरों को बैठक में आय-व्यय के लिए सामने रखने की मांग की जिससे बैठक में काफी देर तक गहमागहमी रही। चुनाव संचालन समिति ने सर्वसम्मति से व्यापार संघ का गठन नहीं होने की स्थिति में मतदान के जरिए चुनाव संपन्न कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

चुनाव संचालन समिति अध्यक्ष लक्ष्मीदत्त नैलवाल, दिनेश उप्रेती, गोपाल बिष्ट ने बताया 10 दिन के भीतर चुनाव संपन्न हो जाएंगे। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के लिए 2100, सचिव, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष आदि पदों के लिए 1100 रुपये सदस्यता शुल्क रखा गया है। डॉ. केवल जोशी, दयाकृष्ण उपाध्याय, शंकर फुलारा को चुनाव अधिकारी बनाया गया है। बैठक में मदन मेहरा, महिपाल सिंह, दरबान सिंह, पान सिंह जीना, दीपक बिष्ट, सोनू अग्रवाल, प्रकाश रौतेला, भवान सिंह, नीरज, विजय ध्यानी आदि मौजूद थे।