Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 13 Feb 2022 7:43 pm IST

नेशनल

कबूतर चोरी की शिकायत


बुरहानपुर के बैरी मैदान क्षेत्र से अज्ञात बदमाश एक घर से टूर्नामेंट के लिए तैयार किए जा रहे 30 कबूतरों को चुराकर ले गया। जिसकी  शिकायत पीड़ित ने कोतवाली थाने में की। साथ ही मांग की कि पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से पता लगाकर चोरों को पकड़ा जाए।जानकारी के अनुसार रियाज उद्दीन, अय्यूब खान निवासी बेरी मैदान ने रविवार सुबह कोतवाली थाने में शिकायत की कि छत पर 60 कबूतर मौजूद थे। इनमें 30 बच्चे और 30 खिलाड़ी कबूतर थे, जिन्हें खंडवा-बुरहानपुर की टीमों के बीच होने वाले टूर्नामेंट के लिए तैयार किया जा रहा था। वहीँ शिकायतकर्ता ने पुलिस से कहा कि इससे पहले भी कई बार कबूतर चोरी हो चुके हैं, लेकिन शिकायत नहीं की। परंतु इस बार 30 कबूतर एक साथ चोरी हो गए। पीड़ितों ने पुलिस से सीसीटीवी के माध्यम से आरोपियों को पकड़ने की मांग शिकायती आवेदन में की ताकि पुरानी चोरी के आरोपी भी पकड़े जाएंगे। आपको बता दें की प्रशिक्षित एक कबूतर की कीमत करीब 2 हजार रूपये होती है।