Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 13 May 2023 6:00 am IST

अपराध

27 मई तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया कोझिकोड-इलाथुर ट्रेन हमले का आरोपी, हुई थी एक बच्चे समेत तीन की मौत...


कोच्चि की विशेष एनआईए अदालत ने कोझिकोड-इलाथुर ट्रेन हमले के आरोपी शाहरुख सैफी को 27 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

इससे पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानि एनआईए ने ट्रेन में आगजनी के सिलसिले में दिल्ली के शाहीन बाग और आसपास के इलाकों में दस जगहों पर तलाशी ली थी। जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि, ट्रेन में आगजनी से तीन यात्रियों की मौत हो गई थी, और नौ अन्य घायल हो गए थे। 

फिलहाल, आरोपी शाहरुख सैफी और अन्य संदिग्धों की संपत्तियों की तलाशी ली गई। सैफी शाहीन बाग का निवासी है और ट्रेन में आगजनी की घटना के चार दिन बाद 16 अप्रैल को उसे गिरफ्तार किया गया था। उसके खिलाफ अल्लेप्पी-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस के डी-1 कोच में आग लगाने का मामला दर्ज किया गया है जिसमें एक बच्चे और दो अन्य की मौत हो गई थी।