साउथ स्टार धनुष को भला कौन नहीं जानता होगा। टॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाले धनुष अभी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं।
दरअसल, पहली बार है जब तलाक के बाद धनुष पत्नी ऐश्वर्या के साथ नजर आ रहे हैं। बता दें कि इस कपल के बड़े बेटे यात्रा के स्कूल फंक्शन में आयोजित हुआ जिसमें दोनों अपने छोटे बेटे के साथ दिखें। पूरा परिवार एक साथ नजर आया।
इतना नहीं ही दोनों ने बच्चों की खुशी के लिए फोटो भी क्लिक करवाई। इस फोटो को ऐश्वर्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया।
![](https://static-ai.asianetnews.com/images/01fsnkdyh65espngakebz0mq3r/dhanush.jpg)
साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, ‘दिन शुरू करने का क्या तरीका है। स्कूल का अलंकरण समारोह, जहां मेरे पहले बच्चे ने स्पोर्ट्स कैप्टेन के रूप में शपथ ग्रहण की।’
आपको बता दें कि, इसी साल जनवरी में धनुष और ऐश्वर्या ने तलाक का ऐलान किया था। फिलहाल धनुष की फिल्म ‘द ग्रे मैन’ रिलीज हुई हैं, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला।