टिहरी-यहां ब्लॉक सभागार में बृहस्पतिवार से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत ग्राम प्रधानों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण शुरू हो गया। बीडीओ डीएस रावत प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। देवऋषि एजुकेशनल सोसायटी देहरादून के प्रशिक्षक धीरेंद्र बडोनी ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर महिलाएं ही स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों का क्रियान्वयन कर सकती है। कहा कि बीडीसी, जिला पंचायत बैठकों के अलावा तहसील दिवसों और बहुउद्देशीय शिविरों में भी इस तरह की जानकारी दी जानी चाहिए। इस मौके पर ग्राम प्रधान किरण कोठारी, भगवान सिंह बिष्ट, शांति उनियाल, नीलम कोठारी, ऋतु नेगी, बीना रावत, शांति रावत, किरण नेगी, युक्ता देवी, पूनम नेगी, संगीता, मंजू उनियाल, पुष्पा रावत, ममता गुसाईं, सुनीता तोपवाल आदि उपस्थित रही।