बागेश्वर: बागेश्वर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रिओं का कार्य बहिष्कार जारी है। शनिवार को बाल विकास कार्यालय पर धरना दिया। उन्होंने कहा कि 18 हजार रुपये मानदेय मिलने के बाद ही वह काम पर लौटेंगे। आंगनबाड़ी कार्यत्रियों ने आंदोलन स्थल पर नारेबाजी के साथ धरना दिया। कहा कि सरकार आश्वासनों का झुनझुना दे रही है। गत दिनों मुख्यमंत्री जिले में आए थे। उनसे मुलाकात करने की कोशिश की। हालांकि वह मिल नहीं पाए, लेकिन ज्ञापन उन तक पहुंचाया गया। उन्होंने मंच से कहा कि शीघ्र आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए भी कुछ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे आश्वासन पूर्व में भी मिलते रहे हैं। वह मांग पूरी होने तक आंदोलन पर डटे रहेगे।