हल्द्वानी के तराई पूर्वी वन प्रभाग की गौला रेंज की टीम ने अवैध लीसे से भरे ट्रक को पकड़ा है। हालांकि वन विभाग की कार्रवाई में लीसा तस्कर भागने में कामयाब रहे। लीसा की कीमत 5 लाख के करीब है। बताया जा रहा है कि लसा को पहाड़ से लाकर उत्तर प्रदेश ले जाया जा रहा था। ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक के अंदर 143 कनस्तर और चार बड़े प्लास्टिक ड्रम के अलावा आठ प्लास्टिक के कट्टों में अवैध लीसा बरामद हुआ।