बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी और दामाद श्वेता बच्चन और निखिल नंदा कुछ समय से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। कहा जा रहा है कि श्वेता अपना करियर बना रही हैं। यही वजह है कि वो पति निखिल नंदा से दूर, दिल्ली की बजाय मुंबई में रह रही हैं। वहीं अब इस कपल की कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिनमें शादी से लेकर बच्चों के बड़े होने तक की फोटोज हैं।
एक फोटो में अमिताभ और जया बच्चन का एक भरा-पूरा परिवार नजर आ रहा है जिसमें उनके बेटे-बहू अभिषेक और ऐश्वर्या और पोती अराध्या हैं। साथ में बेटी-दामाद श्वेता और निखिल नंदा और नाती-नातिन अगस्त्य और नव्या नवेली हैं।
बता दें कि श्वेता बच्चन ने दिल्ली के बिजनेसमैन निखिल नंदा से 17 फरवरी, 1997 में शादी की थी। अब इनके दो बच्चे भी हैं ,जिनके नाम नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा हैं।
वायरल हो रही एक अन्य तस्वीर श्वेता और निखिल की है जो काफी पुरानी है। इस फोटो में दोनों बहुत प्यारे लग रहे हैं।
निखिल नंदा और श्वेता बच्चन की शादी को 2023 में 26 साल हो चुके हैं लेकिन पिछले कई सालों से दोनों अलग-अलग रहते हैं।