क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पेनल्टी किक से पहले प्रतिद्वंद्वी को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल
पुर्तगाली कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने विश्व कप क्वॉलिफाइंग मैच में पेनल्टी किक से पहले आयरलैंड के डारा ओ'शे को थप्पड़ मार दिया। वायरल हुए एक वीडियो में रोनाल्डो के गेंद सेट करने के दौरान ओ'शे गेंद को पेनल्टी स्पॉट से पैर से हटाते और इसके बाद रोनाल्डो उन्हें थप्पड़ मारते दिख रहे हैं। रोनाल्डो ने मैच में 2 गोल किए।