Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 19 Apr 2022 6:17 pm IST


आपदा में शैडो एरिया में कनेक्टिविटी बन सकती है परेशानी


सीएम पुष्कर धामी ने आपदा को लेकर टिहरी जिले के अधिकारियों की वर्चुअल बैठक ली। बैठक में डीएम इवा श्रीवास्तव और एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने भी प्रतिभाग कर अहम जानकारियां दी। सीएम धामी ने डीएम को आपदा की तैयारियों पहले से पुख्ता करने के निर्देश दिये।बैठक में डीएम इवा श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि आगामी मानसून अवधि में आपदा की दृष्टि से शैडो एरिया में कनेक्टीविटी की सुविधा न होने से समस्या हो सकती है। उन्होंने कहा कि ऐसे शैडो एरिया को चिन्ह्ति कर सूची शासन को उपलब्ध करा दी जायेगी। उन्होंने एसडीआरएफ फण्ड से परमानेंट गाड़ियों की भी मांग की, ताकि किसी भी प्रकार की आपदा आने पर तत्काल राहत एवं बचाव कार्य किया जा सके। बताया कि आपदा न्यूनीकरण में कई योजनाएं प्रस्तावित की गई है, यदि शासन से धन रिलीज हो जाये, तो इससे आपदा में काफी राहत मिलेगी। टीएचडीसी के प्रकरणों से भी अवगत कराया। जिस पर मुख्य सचिव ने कहा कि टीएचडीसी के जो भी मुद्दे हैं, उनकी सूची बनाकर भेजें। सीएम ने निर्देशित किया कि मानसून आने से पहले ही सभी अपने-अपने स्तर से तैयारियां पूरी कर लें। आपदा की दृष्टि से संवेदनशील, अति संवेदनशील स्थानों का चिन्ह्किरण कर आवश्यक कार्यवाही कर लें। संचार व्यवस्था, खाद्यान्न व्यवस्था, पेयजल व राहत सामाग्री आदि सभी व्यवस्थाएं पहले ही तैयार कर लें। सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए तहसील स्तर पर आपदा कन्ट्रोल रूम बना लें। तहसील स्तर पर आपदा मित्रों का प्रशिक्षण करवा लें। सड़कों पर मलबा आने व लैंडसलाइड होने पर वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था कर लें। एसडीआरएफ की तैनाती बढ़ा लें। उन्होंने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में ग्राम स्तर पर भी ग्रामीणों को प्रोत्साहित कर सक्षम लोगों की टीम बनाकर प्रशिक्षित कर तैयार लें।