Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 9 Sep 2021 9:12 am IST

जन-समस्या

इंद्रप्रस्थ कालोनी में हफ्ते में दो घंटे मिलता है पानी


हल्द्वानी। महानगर की सीमा से सटी एक ऐसी कालोनी भी जहां 300 परिवार पानी की एक-एक बूंद के लिए लोग वर्षों से तरस रहे हैं। यह कालोनी है आरटीओ रोड स्थित उदयलालपुर की इंद्रप्रस्थ कालोनी। यहां जलसंस्थान का कोई नलकूप न होने के कारण पेयजल व्यवस्था सिंचाई नलकूप पर निर्भर है। सिंचाई नलकूप से कभी एक सप्ताह में तो कभी 15 दिन में पानी मिलता है इस वजह से लोगों को निजी टैंकरों से 400 रुपये में पानी खरीदना पड़ रहा है।