Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 2 Mar 2023 7:00 pm IST

अंतरराष्ट्रीय

रिपब्लिकन पार्टी की नेता निक्की पाकिस्तान को नहीं देना चाहती हैं एक भी पैसा, ट्वीट कर कहा...


अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने का एलान करने वालीं रिपब्लिकन पार्टी की नेता निक्की हेली आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान पर लगातार हमलावर हैं। 

बीते दिन अमेरिका से फंडिंग बंद करने के एलान के बाद आज एक बार फिर भारतवंशी हेली ने कहा है कि, पाकिस्तान कम से कम एक दर्जन आतंकी संगठनों का घर है और उसे अमेरिका से बिल्कुल भी आर्थिक मदद नहीं मिलनी चाहिए। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदीत और दो बार दक्षिण कैरोलाइना जिले से गवर्नर रह चुकीं 51 साल की हेली ने पिछले महीने ही 2024 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी का एलान किया था। 

इसके बाद से ही वे अमेरिका के दुश्मन के तौर पर देखे जाने वाले देशों के प्रति आक्रामक रुख अख्तियार किए हुए हैं। हेली ने ट्वीटर के जरिए भी पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी। पाकिस्तान को घेरते हुए हैशटैग CutEveryCent यानी 'पूरी रकम रोक दो' ट्वीट किया।