Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 21 Jul 2022 12:30 pm IST


बागेश्वर में बारिश फिर कहर बनकर टूटी !


बागेश्वर: बागेश्वर में बुधवार तड़के और दोपहर में तेज बारिश हुई। बारिश के कारण कपकोट के शामा में एक आवासीय मकान ध्वस्त हो गया। एक जिला मार्ग और छह ग्रामीण मोटर मार्गों पर यातायात बाधित है। बारिश की चेतावनी को देखते हुए डीएम रीना जोशी ने बृहस्पतिवार को कपकोट तहसील के अंतर्गत कक्षा एक से बारह तक के सरकारी, गैर सरकारी, अशासकीय विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने के निर्देश दिए हैं।बुधवार तड़के बागेश्वर में 11 एमएम, गरुड़ में 12 और कपकोट में पांच एमएम बारिश रिकार्ड की गई। दोपहर दो बजे बाद एक बार फिर बागेश्वर, कपकोट के साथ ही कई इलाकों में बारिश हुई। दोपहर 2:16 बजे से आधा घंटे तक बागेश्वर में तेज बारिश हुई। बारिश के दौरान शामा में पुष्पा देवी पत्नी बलवंत राम का आवासीय मकान ध्वस्त हो गया। परिवार के चार सदस्यों ने अन्यत्र शरण ले रखी है।