DevBhoomi Insider Desk • Sun, 4 Dec 2022 8:30 am IST
मनोरंजन
मीरा राजपूत को नहीं पसंद है स्टारवाइफ कहलाना, कहा मुझे समझ ही नहीं आता ये कॉन्सेप्ट
मुंबई: मीरा राजपूत का कहना है कि उन्हें ये उस समय बहुत बुरा महसूस होता है जब कोई उनके नाम के पहले स्टार वाइफ का लेबल लगा देता है। मीरा राजपूत ने एक टॉक शो में बात करते हुए कहा है कि एक्टर की पत्नी को स्टार वाइफ कहा जा सकता है तो फिर एक्ट्रेस के पति को स्टार हसबैंड क्यों नहीं कहा जा सकता। बता दें कि मीरा राजपूत बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की वाइफ हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी फोटो और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। टॉक शो के दौरान मीरा ने आगे कहा- हमें ये स्टार वाइफ या स्टारकिड वाले कॉन्सेप्ट से बाहर निकलना चाहिए। ये बार-बार स्टारकिड या स्टार वाइफ जैसे शब्द सुनने में अच्छा नहीं लगता। मुझे समझ नहीं आता कि लोग ऐसे टर्म्स का यूज ही क्यों करते हैं। मीरा ने इस टॉक शो में आगे कहा किसी भी सेलिब्रिटी की पत्नी को स्टार वाइफ का लेबल दे दिया जाता है लेकिन किसी एक्ट्रेस के पति को स्टार हसबैंड क्यों नहीं कहा जाता।