वूट सेलेक्ट पर अपनी सीरीज ‘रंजिश ही सही’ और नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘ये काली काली आंखें’ के लिए चल रहे प्रचार में शामिल अभिनेता ताहिर राज भसीन जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘लूप लपेटा’ का प्रचार करते दिखने वाले हैं। उनके करियर के लिए अगला एक महीना बहुत ही संवेदनशील साबित होने वाला है क्यूकि उनकी दोनों सीरीज और फिल्म बैक टू बैक रिलीज होने जा रही हैं। सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर ये फिल्म बनाने वाले निर्माता तनुज गर्ग के मुताबिक फिल्म ‘लूप लपेटा’ 4 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है जिसमे राज भसीन तापसी पन्नू के साथ रोमांटिक लीड में दिखने वाले हैं।