मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चंपावत दौरे का आज दूसरा दिन था. शुक्रवार को सीएम ने चंपावत कलेक्ट्रेट परिसर में ₹4884.21 लाख की कुल 10 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जिला मुख्यालय के लिए नवनिर्मित संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) कार्यालय का पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया. इस मौके पर क्षेत्र के सांसद अजय टम्टा व सभी अधिकारी मौजूद रहे.इसके बाद मुख्यमंत्री ने चंपावत को आदर्श जिला बनाए जाने को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ विशेष समीक्षा बैठक में भाग लिया, साथ ही जिले के लिए तैयार की जा रही भावी योजनाओं की जानकारी प्राप्त की एवं जरूरी दिशानिर्देश जारी किए. मुख्यमंत्री ने चंपावत को आदर्श जिले के रूप में स्थापित करने एवं पूरे प्रदेश के लिए एक मॉडल के रूप में विकसित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.