Read in App


• Mon, 8 Feb 2021 6:13 pm IST


चमोली आपदा: बलूनी सहित उत्तराखंड के अन्य सांसदों ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात


देहरादून: उत्तराखंड के चमोली जिले की ऋषिगंगा घाटी में ग्लेशियर के टूटने से अलकनंदा और इसकी सहायक नदियों में अचानक विकराल बाढ़ आ गई थी। जिससे तपोवन के क्षेत्र में जबर्दस्त नुकसान पहुंचा है। जिसको लेकर बीजेपी के राज्यसभा सदस्य और पार्टी के मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी सहित उत्तराखंड के सांसदों के दल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की उन्होंने पीएम से अनुरोध किया कि राज्य हेतु आपदा प्रबन्धन संसाधनों की दीर्घकालिक व्यवस्था की जाये। इस मौके पर गहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा भी शामिल थे।