Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 22 Jul 2023 10:54 am IST


देहरादून : ई-रिक्शा के शोरूम में चोरी करने वाले 2 चोर गिरफ्ता


कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए 2 शातिर आरोपियों को टीकाराम चौक बजारावाला से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से ई-रिक्शा के शोरूम से ई रिक्शा की कुल 20 बैटरी और 14 बैटरी चार्जर बरामद किए गए हैं. पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है और दोनों आरोपियों के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है.18 जुलाई 2023 को राहुल अरोडा निवासी कनखल जनपद हरिद्वार ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कारगी चौक पर RR मोटर्स के नाम से ई-रिक्शा का शोरुम है. 12 जुलाई को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा शोरुम में घुसकर बैटरी और बैटरी चार्जर चोरी किए गए हैं. जिस पर थाना पटेलनगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति से पूछताछ कर आरोपियों के हुलिये और घटनास्थल पर आने-जाने वाले मार्गों की जानकारी की गई. शोरुम के आसपास और आने-जाने वाले मार्गों में लगे 28 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया.