नई दिल्ली : भारत आज टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 चरण के अपने दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश से भिड़ेगा. यह मैच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. भारत की नजर इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी दावेदारी को मजबूत करने पर होगी. टूर्नामेंट में अभी तक अजेय भारतीय टीम जाहिर तौर पर इस मैच के लिए फेवरेट है. हालांकि, बांग्लादेश को हल्के में आंकना उसे भारी पड़ सकता है. मैच से पहले जानिए संभावित प्लेइंग-11.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह
बांग्लादेश : तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), लिटन कुमार दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, तौहीद हृदॉय, महमूदुल्लाह, जैकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और तनजीम शाकिब