उत्तराखंड में कोविड की नई एसओपी जारी की जा चुकी है, जो एक फरवरी से लागू भी हो जाएगी । उत्तराखंड में दूसरे राज्यों से आने वाले पर्यटकों व अन्य लोगों को रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है ।
अब वे कोरोना काल से पहले की तरह कभी भी प्रदेश में कहीं भी आ-जा सकते हैं। सामाजिक, धार्मिक, खेल, मनोरंजन व शैक्षणिक गतिविधियों में संख्या बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन अपना निर्णय लेंगे।
सिनेमाहाल, थियेटर, स्वीमिंग पूल, प्रदर्शनी कक्षों के संबंध में केंद्र के अलग-अलग मंत्रालयों द्वारा जारी की जाने वाली संशोधित एसओपी के अनुसार निर्णय लिया जाना अभी बाकि है।