DevBhoomi Insider Desk • Fri, 25 Aug 2023 12:00 pm IST
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे का निरीक्षण
टिहरीःकैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे बगरधार के पास क्षतिग्रस्त सड़क और नरेंद्र नगर के पास खतरे की जद में आए मकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से नुकसान की जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों को ट्रीटमेंट का प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा. वहीं, लोगों को नुकसान के आधार पर मुआवजा देने की बात भी कही.कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि भारी बारिश से दोगी पट्टी, शीशम झाड़ी, ढालवाला, पाव की देवी के साथ नरेंद्र नगर क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है. कई जगहों पर सड़कें धंस गई तो कई मकानों को खतरा पैदा हो गया है. ऐसे में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को उनके ट्रीटमेंट का प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए हैं. ताकि, वहां पर सुरक्षात्मक कार्य किया जा सके. इसके अलावा नरेंद्र नगर के आंतरिक सड़कों पर दरार पड़ने से गैप आया है, उसकी भूगर्भीय वैज्ञानिकों से जांच करवाने को कहा गया है.