लोहाघाट : नगर लोहाघाट में तेज रफ्तार से चलने वाले बाइकर्स पर लगाम लगाने की मांग पर लोगों ने पुलिस थाने में एसओ को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि अगर जल्द बाइकर्स पर लगाम न लगी तो वह आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे।शुक्रवार को नगर पालिका सभासद राज किशोर साह के नेतृत्व में लोग एसओ मनीष खत्री से मिले। उन्होंने बताया कि मीना बाजार से शीतला माता मंदिर तक, डिग्री कॉलेज रोड, गांधी चौक से अस्पताल चौराहे, स्टेश बाजार और जीआईसी रोड पर बाइकर्स ने आतंक मचाया है। इन तेज गति से चलने वाले बाइकर्स की चपेट में आकर कई लोग घायल हो गए हैं। युवा, बुजुर्ग और बच्चों को पैदल चलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो पुलिस चैकिंग अभियान चलाकर बाइकर्स का चालान कर वाहनों को सीज करे। जिससे नगर में यातायात व्यवस्था सही रहे। इसके साथ ही लोगों ने डिग्री कॉलेज में मार्ग में पुलिस कर्मियों की तैनाती की मांग उठाई। जिससे मनचलों पर नकेल कसी जा सके। लोगों ने कहा कि अगर व्यवस्था सुचारु न हुई तो वह एसपी कार्यालय में जाकर धरना देंगे।