Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 4 Apr 2022 9:00 pm IST


प्रतिबंधित मांस मिलने की सूचना पर भड़के लोग, धरने पर बैठे बीजेपी कार्यकर्ता


शहर की फिजा उस वक्त खराब होते-होते बची, जब प्रतिबंधित मांस को एकत्रित कर उसे ठिकाने लगाने ले जा रहे एक रिक्शा चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. सूचना मिलते ही जसपुर के पूर्व विधायक और भाजपा नेता डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पशु चिकित्सक की मदद से प्रतिबंधित मांस के सैंपल को जांच के लिए भेज दिया है. सोमवार सुबह भगवंतपुर चौराहे के समीप एनएच-74 पशु मांस को इधर से उधर काफी समय से फेंके जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी. इसी बीच स्थानीय लोगों ने एक रिक्शा चालक को पकड़ लिया, जो सड़क किनारे पशुओं के मांस को फेंक रहा था. सूचना मिलते ही बीजेपी नेती शैलेन्द्र मोहन सिंघल भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बूचड़खाना को बंद कराने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए.