Read in App


• Fri, 18 Dec 2020 6:11 pm IST


पीठासीन अधिकारियों को किया गया सम्मानित


पिछले साल देहरादून में आयोजित हुए पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में बेहतर कार्य करने वाले विधानसभा कर्मियों को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने पीठासीन अधिकारी सम्मेलन शताब्दी वर्ष के तहत होने वाले कार्यक्रमों का भी शुभारंभ किया। शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे।  विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि भारत में विधाई निकायों के पीठासीन अधिकारियों का प्रथम सम्मेलन 14 सितंबर 1921 को शिमला में आयोजित किया गया था। इस सम्मेलन के शताब्दी वर्ष श्रृंखला के तहत संपूर्ण देश में विधानसभाओं मैं कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।