Read in App


• Mon, 1 Mar 2021 10:18 am IST


अमिताभ बच्चन की होने जा रही है सर्जरी


सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय बनें रहते हैं. कभी ट्विटर तो कभी ब्लॉग के जरिए एक्टर अपने फैन्स से लगातार बातचीत भी करते हैं और कई मौकों पर अपनी जिंदगी के किस्से भी शेयर करते दिखते हैं.


पर इस बार एक्टर के नए ब्लॉग ने सभी को बड़ा झटका दिया है. ब्लॉग में अमिताभ बच्चन ने बताया है कि मेडिकल कंडीशन की वजह से उनकी एक सर्जरी होने जा रही है.


एक्टर ने शनिवार रात 10.16 मिनट (27 फरवरी) पर एक पोस्ट लिखा. पोस्ट के जरिए एक्टर ने अपने तमाम फैन्स को हेल्थ अपडेट दिया. उन्होंने लिखा- मेडिकल कंडीशन...सर्जरी...ज्यादा कुछ नहीं लिख सकता.