Read in App


• Tue, 15 Oct 2024 3:09 pm IST

वीडियो

हर गरीब को छत देना हमारा लक्ष्य - अग्रवाल



शहरी विकास मंत्री डा प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ विधानसभा स्थित सभागार मे बैठक आयोजित की गई। इसके संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि किन्ही कारणों से इसमें रुकावटें चल रही थीं, इसके बाद मार्च 2022 में इसको फिर से शुरू किया गया। इसके आंकड़े प्रस्तुत करते हुए उन्होंने बताया कि बीएलसी के माध्यम से 36 परियोजनाओ पर कार्य चल रहा है। जिसमें करीब 25 हजार नो सौ बहत्तर स्वीकृत आवास में से लगभग 12 हजार एक सौ चोव्वालिस आवास पूर्ण हो चुके हैं और लगभग 11 हजार 962 आवास वर्तमान में निर्माणाधीन हैं। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य हर गरीब को छत देना और समय पर उसको लाभ पहुंचाना है।