हरिद्वार। आम आदमी पार्टी के केंद्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा अपनी चुनावी सभाओं में की गई घोषणाओं से जनता को सीधा जोड़ने के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गारंटी कार्ड भरवाए।
हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लालढांगऔर आसपास के कई गांव में यह घोषणा पत्र भरवाते समय कार्यकर्ताओं ने भरोसा दिलाया कि चुनावी घोषणाओं के अंतर्गत 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने और महिलाओं को ₹1000 प्रति माह उपलब्ध कराने की घोषणाओं से लोगों को सीधा जोड़ा जा रहा है। इसके अलावा बेरोजगारी भत्ता उपलब्ध कराने के लिए भी घोषणा पत्र भरवाए गए। इस दौरान आम आदमी पार्टी के हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र प्रभारी नरेश शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी राजनीति का सुधारीकरण करने के लिए आई हुई है। इसीलिए लोगों को यह भरोसा दिलवाया जा रहा है कि अन्य दलों की तरह आम आदमी पार्टी केवल घोषणा ही नहीं करती है बल्कि उन पर अमल भी करती है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने जिस तरह से दिल्ली में शिक्षा का स्तर सुधार कर पब्लिक स्कूलों को निजी स्कूलों से भी बेहतर बना दिया है ऐसे ही अपनी कथनी और करनी को एक समान साबित करते हुए उत्तराखंड में भी बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं उन्होंने दावा किया कि जितनी भी घोषणाएं अरविंद केजरीवाल द्वारा की गई हैं उन सभी को शत-प्रतिशत लागू किया जाएगा ।बड़ी संख्या में लोगों ने गारंटी कार्ड भरे। डॉक्टर जातीराम अमरीश गिरी नरेश कुमार अंकुर बगड़ी संदीप कुमार संजू नारंग जलफुकर अंसारी उपस्थित रहे।