Read in App


• Wed, 15 May 2024 4:12 pm IST


नामी मसालों के सैंपल फेल होने पर FSSI अलर्ट, नैनीताल में अभी तक लिए 20 मसालों के नमूने


हल्द्वानी: देश के नामी ब्रांड के मसालों के सैंपल विदेशों में फेल होने के बाद भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसआई) अलर्ट मोड पर है. जिसके तहत नैनीताल खाद्य सुरक्षा विभाग ने मसाला उद्योग के खिलाफ अभियान चलाकर नमूने लेने की कार्रवाई शुरू की है. इसी क्रम में जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने अभी तक 20 मसालों के नमूने लिए हैं.खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि उत्तराखंड शासन के निर्देश के बाद 25 अप्रैल से मसाला उद्योग निर्माण इकाइयों के खिलाफ अभियान चलाकर नमूने की कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत अभी तक 20 मसालों के नमूने लिए गए हैं. जिनमें हल्दी, चना मसाला, किचन किंग, ड्राई मिर्च पाउडर और राई पाउडर के दस सैंपल शामिल हैं.