Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 12 Dec 2022 5:17 pm IST

मनोरंजन

Bigg Boss 16: घर में राजा बनने के लिए मचा बवाल, ये लोग ठोकेंगे कैप्टेंसी की दावेदारी


टेलीविजन के सबसे  पॉपुलर और विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में आए दिन हंगामा देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि, शो टीआरपी में भी टॉप पर लगातार बना हुआ है।  हालिया एपिसोड में टीवी एक्ट्रेस टीना दत्ता के एविक्शन पर बवाल मचा था क्योंकि शालीन भनोट ने उन्हें नहीं बचाया था। इसके बाद शालीन की फिर दोस्ती की परीक्षा हुई और उन्होंने 25 लाख रुपये गंवाकर टीना की घर में वापसी करा दी।

ये मामला घरवालों के बीच बड़ा मुद्दा बन गया था, क्योंकि जीतने वाले के हाथ अब एक भी रुपये नहीं लगेंगे। खैर, प्राइज मनी के अलावा अब घर के राजा बनने पर एक बार फिर से बहस छिड़ गई है। आने वाले एपिसोड में एक नहीं बल्कि तीन-तीन कंटेस्टेंट को राजा बनते हुए देखा जा सकता है। दरअसल,  कैप्टेंसी की दावेदारी में प्रियंका चाहर चौधरी, सुंबुल तौकीर खान, शालीन भनोट, सौंदर्या शर्मा और टीना दत्ता का नाम शामिल है। इसी बीच बिग बॉस अनाउंस करते हैं कि इस बार घर में तीन कैप्टन होंगे। घर में साजिद खान  का एक ग्रुप है, जिसमें शिव ठाकरे, एमसी स्टेन, निमृत कौर अहलूवालिया और अब्दू रोजिक हैं। हालांकि, लगता है कि कैप्टेंसी की दावेदारी की वजह से इनकी दोस्ती में दरार पड़ जाएगी।